Tuesday, January 27, 2015

Ande se nikla kauvve ka baccha

10 years back 'Ande se nikla Kauvva baccha" became a instant hit in a Children's programme. That was a 4 line song which was composed by Benson bhaiya.

This was my attempt to reframe the song and make it a bit more in sync with the "Intelligent crow" fable. And this one became an instant hit among the kids at Phugewadi Anandvan Vasti...

"Where there is a God's will there is always a better way"
--------------------------

अंडे से निकला कौव्वे का बच्चा काईं काईं काईं (२)
पंख फैलाकर उड़ने लगा वो साईं साईं साईं (२)

उड़ते उड़ते थक गया वो हाय हाय हाय (२)
पानी कहाँ है? पानी कहाँ है? ढूंढो मेरे भाई (२)

उड़ते उड़ते कौव्वे ने देखा पानी का एक मटका (२)
पानी पीया ऊपर देखा किसे हे बोलो? (२)

प्रभु यीशु को देखा धन्यवाद के साथ (२)
मेरे प्यारे दोस्तों तुम भी मानो यीशु की बात (२)

Thursday, September 25, 2014

Kaun kare hamein aazaad

Theme Song/Kavita for Camp Freedom held at CFC on Sep 19 and 20, 2014. 

This song was originally written in a different way but God inspired me to rewrite it and also give a different tune while I was driving my car back home after translating a beautiful message from Pastor Charles Chandy (CityLight Church, Chandigarh). All glory and honor to God. He continues to touch and inspire us in different ways.


जगत का राजा है यीशु मसीहा
हम हैं उनके सन्तान
पाप कपट भरे इस दुनिया में
लोग हैं कितने परेशान

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
पुछता है मेरा दिल आज मुझसे
कौन करे हमें आज़ाद?

ग़रीबी, बीमारी, महँगाई के
बंधन ने हमें जक्डा
भ्रष्टाचार और लत की आदत
ने हम सबको दबोचा

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
पुछता है मेरा दिल आज मुझसे
कौन करे हमें आज़ाद?

यीशु मसीह ही दे सकता है
बन्धन से आज़ादी
करता उसको आज समर्पण
देही देह और आत्मा

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
यीशु मसीह ही दे सकता है
बन्धन से आज़ादी

Yeshu masih ki aazaadi mein...


Theme Action song for Camp Freedom held at CFC, Pune on Sep 19 and 20, 2014. All glory and honor to God.

फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र () उड़ेंगे हम ()
यीशु मसीह की आज़ादी में  
फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र उड़ेंगे हम।

तै थक् थैय्या () नाचेंगे हम ()
यीशु मसीह की आज़ादी में
तै थक् थैय्या नाचेंगे हम।

रे रे () गायेंगे हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
रे रे गायेंगे हम।

धुन् धुन् ना () झुमेंगे हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
धुन् धुन् ना झुमेंगे हम।

हा हा हुल्लड () चिल्लाये हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
हा हा हुल्लड चिल्लाये हम।

पंख फैलाए उड़ेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
दुनिया भूल नाचेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
सुर ताल में गायेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
मोरा जैसे झुमेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
हालेलुया चिल्लाये हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()

यीशु मसीह की जय बोले हम
आए हैं हम Camp Freedom

Sunday, December 15, 2013

यह साल जो गुज़रा है

God put this song in my heart as the end of year 2013 is approaching. God has been faithful and this song is a testimony remembering every little thing that God did in my life. 


यह साल जो गुज़रा है,
दिन रात जो ढल गये
हर बीते पल को याद कर,
दिल गाना गाता है ।

ऐ ख़ुदा तू है महान,
जो कुछ हमने पाया,
सब कुछ तेरा ही दान।

फ़ुल खिले थे पथ पर,
राहों में काँटे मगर
जब भी हमने क़दम बढ़ाया,
पाया तुझे उधर।

ख़ुदा तू हमारी ढाल,
हर मुश्किल में तुने तोड़ी,
शैतान की चाल।


Tuesday, November 5, 2013

Love dab Love dab

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

धड़के ज़ोर से प्रभु का दिल, हम बच्चों के वास्ते 
हाथ थामकर संग चले वो, जीवन के हर रास्ते ।
प्रभु के दिल के द्वार पर, दिल हम अपना लाते,
तारक मान कर यीशु को, नवजीवन हम पाते।

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

यीशु मसीह आया जग में, दिल में लेकर प्यार ही प्यार ।
मेरे लिए जब क़ुर्बान हुआ, दिल उसका धड़का आख़री बार।
पर क्षण भर का था सन्नाटा वो, होना था एक चमत्कार,
क़ब्र तोड़ कर यीशु निकला, धड़कन दिल में बेशुमार।

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

प्यार धड़कता है प्रभु का, मेरे दिल के अंदर।
हर साँस तोहफ़ा है खुदा का, वो है दया का समन्दर।
यीशु के लहु का सामर्थ्य, बनाये मुझे धुरन्धर 
झूम कर नाचुँ चिललाउँ मैं, मसीही मस्त कलन्दर ।

Friday, September 21, 2012

Sun le o jawaan...

Composed on 20th September, 2012 :

सुन  ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य  वचन करता हे बयान

जब कोई तुझे, एक मील ले जाए
दो मील चला जा, अगर ख़ुशी उसमें वो पाए
संकोच ना कर,  कदम से कदम मिला के चल
 क्या पता कल फिर न मिले यह सुनहरा पल

सुन  ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य  वचन करता हे बयान

जब कोई तुझे, तमाचा गाल पे मारे
दूसरा भी गाल दिखा, उसको ओ प्यारे
नफरत पे फतह कर ले तू , प्यारे के द्वारे
ज्योत जला प्रेम की, येशु के सहारे

सुन  ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य  वचन करता हे बयान

जब कोई तुझे, अपना दुखड़ा सुनाये
सुनो हाल उनका,  खाली हाथ न वो जाए
पहला मील चलने पर, हमको लगे वो भार
दूसरा मील चलने पर, मिलता ख़ुशी अपार

सुन  ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य  वचन करता हे बयान


Sunday, July 1, 2012

Chahathon ko pura karega Yeshu masih

In the last weeks of June, 2012 - God put the following words in my heart... This hindi song is dedicated to all those who have unfulfilled desires in their heart and this song gives them a conviction that their desires would be fulfilled by Jesus Christ.... only if they put those matters in His hands...


चाहतें हे, दिल में कितने हे मुराद
ख्वाहिशें हे, मन में कितने सारे आस
मुश्किलें हे, हर एक कामयाबी के बाद
मंजिलें हे, अब भी दूर कितने ख़ास
आसुवें हे, दिल यूँ दर्द से आबाद 
रंजिशें हे, मन में कितने हे भड़ास
कामयाबी हे, हर नाकामयाबी के बाद 
हौसला हे, अब जो येशु मेरे पास


हल्लेलुयाह, प्रभु तेरे पास आता हूँ
हल्लेलुयाह, दिल का हाल सुनाता हूँ
हल्लेलुयाह, प्रभु तू सुन ले दिल की बात 
हल्लेलुयाह, कट जायेगी गुमसुम रात...


चाहतों को, पूरा करेगा येशु मसीह
ख्वाहिशों को, सच बनाएगा येशु मसीह 
मुश्किलों का, हल ढूंड लायेगा येशु मसीह 
मंजिलों को, पास ले आएगा येशु मसीह 
आसुवों को, गिरने न देगा येशु मसीह 
रंजिशों को, मिटा डालेगा येशु मसीह 
कामयाबी के, राह में चलाएगा येशु मसीह
हौसला मेरा, अब बढ़ाएगा येशु मसीह