Composed on 20th September, 2012 :
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, एक मील ले जाए
दो मील चला जा, अगर ख़ुशी उसमें वो पाए
संकोच ना कर, कदम से कदम मिला के चल
क्या पता कल फिर न मिले यह सुनहरा पल
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, तमाचा गाल पे मारे
दूसरा भी गाल दिखा, उसको ओ प्यारे
नफरत पे फतह कर ले तू , प्यारे के द्वारे
ज्योत जला प्रेम की, येशु के सहारे
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, अपना दुखड़ा सुनाये
सुनो हाल उनका, खाली हाथ न वो जाए
पहला मील चलने पर, हमको लगे वो भार
दूसरा मील चलने पर, मिलता ख़ुशी अपार
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, एक मील ले जाए
दो मील चला जा, अगर ख़ुशी उसमें वो पाए
संकोच ना कर, कदम से कदम मिला के चल
क्या पता कल फिर न मिले यह सुनहरा पल
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, तमाचा गाल पे मारे
दूसरा भी गाल दिखा, उसको ओ प्यारे
नफरत पे फतह कर ले तू , प्यारे के द्वारे
ज्योत जला प्रेम की, येशु के सहारे
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान
जब कोई तुझे, अपना दुखड़ा सुनाये
सुनो हाल उनका, खाली हाथ न वो जाए
पहला मील चलने पर, हमको लगे वो भार
दूसरा मील चलने पर, मिलता ख़ुशी अपार
सुन ले ओ जवान, अगर हो तेरे पास कान
येशु मसीह धन्य वचन करता हे बयान