Sunday, December 15, 2013

यह साल जो गुज़रा है

God put this song in my heart as the end of year 2013 is approaching. God has been faithful and this song is a testimony remembering every little thing that God did in my life. 


यह साल जो गुज़रा है,
दिन रात जो ढल गये
हर बीते पल को याद कर,
दिल गाना गाता है ।

ऐ ख़ुदा तू है महान,
जो कुछ हमने पाया,
सब कुछ तेरा ही दान।

फ़ुल खिले थे पथ पर,
राहों में काँटे मगर
जब भी हमने क़दम बढ़ाया,
पाया तुझे उधर।

ख़ुदा तू हमारी ढाल,
हर मुश्किल में तुने तोड़ी,
शैतान की चाल।


Tuesday, November 5, 2013

Love dab Love dab

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

धड़के ज़ोर से प्रभु का दिल, हम बच्चों के वास्ते 
हाथ थामकर संग चले वो, जीवन के हर रास्ते ।
प्रभु के दिल के द्वार पर, दिल हम अपना लाते,
तारक मान कर यीशु को, नवजीवन हम पाते।

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

यीशु मसीह आया जग में, दिल में लेकर प्यार ही प्यार ।
मेरे लिए जब क़ुर्बान हुआ, दिल उसका धड़का आख़री बार।
पर क्षण भर का था सन्नाटा वो, होना था एक चमत्कार,
क़ब्र तोड़ कर यीशु निकला, धड़कन दिल में बेशुमार।

लव् डब् लव् डब् लव् डब् लव् डब्  (2) (Sound of heartbeat)

प्यार धड़कता है प्रभु का, मेरे दिल के अंदर।
हर साँस तोहफ़ा है खुदा का, वो है दया का समन्दर।
यीशु के लहु का सामर्थ्य, बनाये मुझे धुरन्धर 
झूम कर नाचुँ चिललाउँ मैं, मसीही मस्त कलन्दर ।