Thursday, September 25, 2014

Kaun kare hamein aazaad

Theme Song/Kavita for Camp Freedom held at CFC on Sep 19 and 20, 2014. 

This song was originally written in a different way but God inspired me to rewrite it and also give a different tune while I was driving my car back home after translating a beautiful message from Pastor Charles Chandy (CityLight Church, Chandigarh). All glory and honor to God. He continues to touch and inspire us in different ways.


जगत का राजा है यीशु मसीहा
हम हैं उनके सन्तान
पाप कपट भरे इस दुनिया में
लोग हैं कितने परेशान

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
पुछता है मेरा दिल आज मुझसे
कौन करे हमें आज़ाद?

ग़रीबी, बीमारी, महँगाई के
बंधन ने हमें जक्डा
भ्रष्टाचार और लत की आदत
ने हम सबको दबोचा

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
पुछता है मेरा दिल आज मुझसे
कौन करे हमें आज़ाद?

यीशु मसीह ही दे सकता है
बन्धन से आज़ादी
करता उसको आज समर्पण
देही देह और आत्मा

कौन करे हमे आज़ाद?
कौन हमें दे आज़ादी?
यीशु मसीह ही दे सकता है
बन्धन से आज़ादी

Yeshu masih ki aazaadi mein...


Theme Action song for Camp Freedom held at CFC, Pune on Sep 19 and 20, 2014. All glory and honor to God.

फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र () उड़ेंगे हम ()
यीशु मसीह की आज़ादी में  
फुर्र फुर्र फुर्र फुर्र उड़ेंगे हम।

तै थक् थैय्या () नाचेंगे हम ()
यीशु मसीह की आज़ादी में
तै थक् थैय्या नाचेंगे हम।

रे रे () गायेंगे हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
रे रे गायेंगे हम।

धुन् धुन् ना () झुमेंगे हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
धुन् धुन् ना झुमेंगे हम।

हा हा हुल्लड () चिल्लाये हम()
यीशु मसीह की आज़ादी में
हा हा हुल्लड चिल्लाये हम।

पंख फैलाए उड़ेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
दुनिया भूल नाचेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
सुर ताल में गायेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
मोरा जैसे झुमेंगे हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()
हालेलुया चिल्लाये हम
अरे भैया यह है Camp Freedom()

यीशु मसीह की जय बोले हम
आए हैं हम Camp Freedom